gst practitioner kaise bane

GST ME CAREER KAISE BANAYE - जो विद्यार्थी जीएसटी में करियर बनाना चाहते हैं वह GST Practitioner बनकर अपना भविष्य सफल बना सकते हैं। 1 जुलाई 2017 को देश में GST लागू होने के साथ ही GST Practitioner kaise bane की डिमांड बढ़ती जा रही है।

इतिहास में सबसे बड़े अप्रत्यक्ष कर ( Indirect Tax ) वस्तु एवं सेवा कर ( GST )करने के लिए याद किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई 2017 के पहले तक देश में 17 तरह के अप्रत्यक्ष कर, 33 सेस तथा छोटे-बड़े पाँच सौ टैक्स लागू रहे थे। पारंपरिक रूप से Excies Duty और Custom Duty जैसे अप्रत्यक्ष कर राजस्व के प्रमुख भाग थेे।

स्वतंत्रता के बाद GST सबसे बड़े कर सुधार के रूप में वर्तमान स्थिति को देखते हुए लागू किया गया था। एक राष्ट्र एक कर एक बाजार पर आधारित GST एक ऐसे कर सुधार के रूप में हमारे सामने आता है जिसके पहले एक ही वस्तु के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग मूल्य होते थे। जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है वही रोजगार के नए अवसर भी प्रदान किए हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए वस्तु एवं सेवा कर में GST Practitionerका प्रावधान किया गया है जीएसटी को प्रभावी ढंग से लागू करने और जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए जीएसटी प्रैक्टिशनर की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह बताएंगे की जीएसटी में करियर कैसे बनाएं या GST Practitioner kaise bane जीएसटी प्रैक्टिशनर की क्या योग्यता होती है और कैसे कोई व्यक्ति जीएसटी प्रैक्टिशनर के रूप में अच्छी खासी income प्राप्त कर सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं लेकिन शुरू करने से पहले हम जीएसटी के हिस्ट्री और यह क्यों लागू हुआ इसके बारे मैं कुछ जान लेते हैं।

History Of GST

जीएसटी का इतिहास यह बताता है कि वर्ष 2003 में जब प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी। तब उन्होंने कर सुधार की डगर पर आगे बढ़ते हुए GST के लिए केलकर समिति का गठन किया था।

लेकिन कुछ कारणों के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका। इसके बाद UPA सरकार ( Congress ) ने वर्ष 2006 में जीएसटी की जरूरत को सदन में जोर-शोर से रेखांकित किया। यद्यपि वर्ष 2011 में जीएसटी को सदन में प्रस्तुत किया गया किंतु यह विधेयक संसद में आगे बढ़ने से रुक गया। इस घटनाक्रम के बाद जब NDA ( BJP ) की नरेंद्र मोदी सरकार आई तो विभिन्न उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए जीएसटी विधेयक अंतिम पड़ाव पर पहुंचा और एक जुलाई 2017 से लागू हुआ।

Who Is a GST Practitioner -जीएसटी प्रैक्टिशनर कौन होता है ?

Gst Practitioner सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वह व्यक्ति होता है जिसको करदाता जीएसटी संबंधित अपने काम करने की अनुमति देते हैं। वही व्यक्ति जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने के लिए आवेदन कर सकता है जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों पर खरा उतरता है।

जीएसटी के तहत करदाता को Gst Registration से लेकर Return दाखिल करने तक ढेरों काम करने होते है। ऐसे में ढेरों करदाता यह काम Gst Practitioner से करवाते हैं।

Eligibility Criteria - शैक्षणिक योग्यता

अगर किसी के पास Bcom, LLB, Bba, MBA, CA, CS के अलावा कोई भी ग्रेजुएट डिग्री है तो वह जीएसटी प्रैक्टिशनर बन सकता है साधारण ग्रैजुएट्स भी जीएसटी से संबंधित वोकेशनल कोर्स करने के बाद GST Practitioner के रूप में काम कर सकते हैं इसके लिए जीएसटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ये Practitioners कारोबारियों को Registered करवाने से लेकर Return दाखिल करने तक में मदद करते हैं

 
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भी GST से जुड़ा कोर्स निशुल्क करवाया जा रहा है 100 घंटे के इस Certificate course के लिए Graduate होना आवश्यक है देश भर में इसके कई सेंटर हैं


अगर आप कॉमर्स से ग्रेजुएट है तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है इसके लिए आपको Accounting की जानकारी के साथ Tax Law की Basic समझ और Accounting Software जैसे Tally की भी जानकारी होनी चाहिए।

इसके अलावा कुछ आवश्यक योग्यता भी होनी चाहिए जैसे
  • व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए
  • सोचने एवं कारणों का विश्लेषण करने में और समझने की क्षमता होनी चाहिए
  • व्यक्ति किसी प्रकार से दिवालिया नहीं हुआ होना चाहिए
  • कोर्ट द्वारा किसी अपराध के लिए दोषी ने ठहराया गया हो।

Who can become a GST Practitioner - कौन बन सकता है जीएसटी प्रैक्टिशनर ?

GST Practitioner बनाने के लिए शैक्षणिक योग्यता के बावजूद आप में कुछ अनुभव संबंधी योग्यता का होना भी जरूरी है इससे आपको जीएसटी प्रैक्टिशनर बनने के लिए काफी मदद मिलेगी तो यह जानते हैं कुछ योग्यताओं के बारे में।

  • जिन लोगों ने Commerce, Law या Banking में Graduation या Post Graduation की डिग्री किसी ऐसी यूनिवर्सिटी से हासिल की हो जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
  • वह व्यक्ति जीएसटी प्रैक्टिशनर बन सकता है जो State Commercial Tax Department या Central Customs Department से रिटायर्ड हो और कम से कम 2 साल अपने कार्यकाल में Group B Gazetted officer की रैंक पर रहा हो
  • वह लोग जिन्होंने सरकारी GST Practitioner का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो।
  • जिन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की है
  • भारत की कंपनी सचिव संस्थान की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

Work Of GST Practitioner - जीएसटी प्रैक्टिशनर के कार्य

भारत में सवा करोड़ से भी ज्यादा टैक्स प्रदाता व्यापारी है जिनमें से अधिकांश मध्यम एवं लघु व्यापारी है जिनके लिए Chartered Accountant की महंगी फीस देना मुश्किल होता है इसलिए वे अपने छोटे-मोटे काम जीएसटी प्रैक्टिशनर के द्वारा करवा सकते हैं उन्हें कार्यों की लिस्ट नीचे बताई गई है

  • छोटी-बड़ी कंपनियों के वेंडर्स, दुकानों और Commercial Establishments के बिजनेस रजिस्टर्ड कराना
  • मासिक और त्रैमासिक Gst Return दाखिल करना
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन के Amendment के लिए आवेदन फाइल करना ।
  • वार्षिक या अंतिम रिटर्न दाखिल करना
  • GST Refund के लिए आवेदन करना।
  • जीएसटी नेटवर्क से जुड़ी चीजें वह प्रक्रिया है जानने समझने में मदद करना।
  • OutWard और InWard सप्लाई का ब्यौरा देना।
  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन को रद्द करने जैसे कार्य जीएसटी प्रैक्टिशनर करता है।

Certified GST Practitioner Kaise Bane ?

Certified GST Practitioner बनने के लिए Candidates को खुद को जीएसटी पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद 2 साल के अंदर आपको GSTP का Exam देना होता है। Exam में 50% अंक लाना जरूरी होता है। Exam में पास हो जाने के बाद आप Certified GST Practitioner बन जायेंगे।

GSTP से प्रमाण प्राप्त करके Certified GST Practitioner बन कर आपको करदाता की नजर में व्यवसाई द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए विश्वसनीयता और विश्वास बढ़ाने में मदद मिलती है

Online GST Practitioner Registration कैसे करें और Gstp Registration करके एग्जाम कैसे दें इसकी जानकारी हम आपको Step by Step बताने जा रहे हैं यह पोस्ट पूरी पढ़िए जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके

Online GST Practitioner Registration kaise kare

Gst Practitioner Registration के लिए आपके पास अपने सारे documents होने जरूरी है - जैसे

  • आधार कार्ड
  • डीग्री का सर्टिफिकेट
  • पेन कार्ड
  • Jpeg या Pdf file में अपनी Photos.
  • Professional Address के सारे documents जो Jpeg या Pdf File में हों
चलिए अब step by step जानते है की online gst practitioner registration kaise kare.

Step - 1

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए GST की वेबसाइट www.gst.gov.in पर जाएं।
सबसे ऊपर Services पर क्लिक करके Registration Type पर जाएं New Registration पर क्लिक करें।
इसके बाद registration page open होगा।

gst practitioner kaise bane

Step - 2.

Registration form पर आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी -
  • आई एम ए ड्रॉपडाउन में जीएसटी प्रैक्टिशनर के रूप में चुने
  • इस ड्रॉपडाउन से राज्य और जिले को चुने।
  • नाम pan, email address, और mobile no भरें
  • इसके बाद Captcha code ध्यान से भरें और Proceed पर क्लिक करें
इसके बाद आपका ओटीपी पेज खुलेगा

Step - 3.

आपको दो OTP नंबर मिलेंगे एक ईमेल पर और दूसरा मोबाइल नंबर पर दोनों को OTP वाले पेज पर ध्यान पूर्वक भरें और Proceed पर क्लिक करें।

gst practitioner online registration

Step - 4.

इसके बाद आपको एक TRN number मिलेगा। नंबर को या तो कॉपी कर ले या फिर कहीं लिख ले फिर प्रोसीड पर क्लिक करें

gst practitioner trn number

Step - 5.

अगले पेज पर आपको जो आपने TRN नंबर कॉपी किया था वह भरे और कैप्चा कोड ध्यान से भरे उसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।

gst practitioner online form

Step - 6.

इसके बाद एक OTP पेज खुलेगा। आपके रजिस्ट्रेंट मोबाइल नंबर पर एक ओर ओटीपी आएगा उसे भरकर प्रोसीड पर क्लिक करें।
gst practitioner registration form

Step - 7

अगले पेज पर आपके द्वारा भरे गये form की जानकारी आयेगी जिसमे आपके form की क्रिएशन date और expiry date होगी आपको इस पेज पर आगे edit पर click करें
gst practitioner online registration form

Step - 8.

अगले पेज पर आपको 4 तरह की जानकारी भरने के लिए box मिलेंगे इसमें जानकारी भरनी होगी ये 4 तरह की जानकारी भरे बिना आपका Form Complete नहीं हो सकता आइये जानते है कौन कौन सी जानकारी अपको भरनी पड़ेगी
gst practitioner online registration

1 - General Details ( समान्य जानकारी )

  1. Center option पर click करें
  2. आपने जिस field में ग्रेजुएशन की है उसको enrolment sought as के बॉक्स में जा कर अपनी degree को select करें
  3. जहाँ से degree की उस university का नाम भरे
  4. degree कौन से year में पास की है वो भरें
  5. degree का नाम भरे
  6. Qualifying degree के सारे Documents Upload करें
gst practitioner online registration kaise kare

2.Applicant Details ( आवेदक का विवरण )

  1. बर्थ डेट भरे, first middle aur last name भरें
  2. मेल फीमेल और अन्य विवरण का चयन करें और जेपीजी प्रारूप में फोटो अपलोड करें फोटो का आकार 100 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए
  3. Form पूरा भरने के बाद और फोटोग्राफ अपलोड होने के बाद अगले भाग पर जाने के लिए प्रोसीड बटन पर क्लिक करें
gst practitioner kaise bane

3 - Professional Address ( व्यवसायिक पता )

  1. कोड के साथ पता दर्ज करें फार्म के part A से संबंधित राज्य और जिले को ऑटो पापुलेट किया जाएगा
  2. drop down menu से उपयुक्त पेशेवर पते के प्रमाण का चयन करें
  3. पेशेवर पत्ते के चुने हुए प्रमाण को JPEG या PDF प्रारूप में Upload करें किसका File Size 1 MB से अधिक न हो
  4. फार्म ने और दस्तावेज Upload हो जाने के बाद Proceed पर क्लिक करें
gst practitioner kaise bane

4 - Verification ( सत्यापन पृष्ठ )

  1. सत्यापन विवरण के साथ चेकअप उसका चयन करें और स्थान दर्ज करें।
  2. BSSC Signature AIBCका प्रयोग करके आवेदन जमा करना चुने . E - Signature के लिए आवेदक विवरण अनुभाग में आधार संख्या अपडेट करें

gst practitioner registration verification


एक बार आवेदन जमा करने के बाद एक सफलता संदेश प्रदर्शित किया जाएगा आवेदक को आपकी पंजीकृत ईमेल आईडी पर 15 मिनट के भीतर एक Acknowledgment प्राप्त होगी यह GST Practitioner के रूप में पंजीकरण करने के लिए आप की प्रक्रिया को पूरा करेगाा


gst practitioner registration kaise kare

GST Practitioner Exam

जीएसटी प्रैक्टिशनर के रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 2 साल के अंदर GSTP परीक्षा देनी होती है जो NACIN (National Academy Of customs And Indirect Tax And Narcotics) द्वारा आयोजित कराई जाती है। इसके लिए आपको NACIN की वेबसाइट http://nacin.gov.in/ पर जानकारी मिलती है। तो आइए जानते है पूरी प्रक्रिया।

Exam date

पूरे भारतवर्ष में यह परीक्षा designated centers पर वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है Candidates अपनी पसंद के केंद्र का विकल्प चुन सकता है Exam की तारीख nacin द्वारा notified की जाती है और जीएसटी पोर्टल जीएसटी परिषद सचिवालय और प्रमुख अंग्रेजी और क्षेत्रीय समाचार पत्रों में उपलब्ध करवाई जाती है।

Exam Registration

Exam register करने के लिए NACIN की Registration वेबसाइट nacin.onlineregistrationform.org पर जाना पड़ता है।। यहां Log In करने के लिए Gst Enrollment नंबर जो की User Id होती है और आपका Pan नंबर जो की Password होता है की जरूरत पड़ती है।
रजिस्ट्रेशन करते वक्त एग्जाम की कुछ फीस भी लगती है यह फीस एन ए सी आई एन वेबसाइट पर उपलब्ध होती है।

Result

Exam आयोजित होने के एक महीने बाद Result आता है और Candidates को ईमेल करके या फिर डाक द्वारा सूचित किया जाता है। Exam में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है। परीक्षा में पास हो जाने पर आप एक सफल सर्टिफाइड जीएसटी प्रैक्टिशनर बन जाएंगे।